विशेष

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए:योगी बोले-गोली नहीं लड्डू के गोले मिलेंगे; हेमा मालिनी ने कहा-सदियों में जो नहीं हुआ, वो होने वाला है

 

LIVE

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए:योगी बोले-गोली नहीं लड्डू के गोले मिलेंगे; हेमा मालिनी ने कहा-सदियों में जो नहीं हुआ, वो होने वाला है

अयोध्या1 घंटे पहलेलेखक: रमेश मिश्रा / देवांशु तिवारी / सौरभ शुक्ला

 

हेरिटेज एंड हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट ने सीएम योगी को रामलला का वस्त्र सौंपा।

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को हेरिटेज एंड हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट ने रामलला के वस्त्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा। रामलला का यह वस्त्र 12 लाख भक्तों ने दो-दो धागे के सहयोग से बनाया है।

 

इस दौरान सीएम ने कहा, नए भारत की नई अयोध्या आ चुकी है, हर कोई अयोध्या जाने के लिए इच्छुक हैं। अब अयोध्या में कोई गोली नहीं चलाएगा कोई कर्फ्यू नहीं लगेगा। गोली नहीं लड्डू के गोले मिलेंगे। किसी को धैर्य नहीं खोना है।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी मंगलवार शाम को अयोध्या पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। इस दौरान भारी भीड़ मौजूद रही। लोगों में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।

16 जनवरी (मंगलवार) से प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं, जो 21 जनवरी तक चलेंगे। दोपहर एक बजे से भगवान रामलला की मूर्ति के निर्माण स्थल पर कर्मकुटी पूजा हुई। इसके बाद यजमान और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने सरयू में पूजन किया। इससे पहले राम जन्मभूमि परिसर में साफ सफाई की गई। राम मंदिर को भी सरयू जल से धोया गया।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंगलवार शाम राम मंदिर की नई तस्वीरें जारी की हैं।

लाइव अपडेट्स

10:25 PM16 जनवरी 2024

 

प्रयागराज में श्रीराम चरण पादुका यात्रा का स्वागत, चित्रकूट से निकली है यात्रा

चित्रकूट से निकली श्री राम चरण पादुका यात्रा मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंची। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा कौशांबी होते हुए प्रयागराज पहुंची। यात्रा में शामिल संतों और श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के माघ मेले में संगम पर पूजा अर्चना की और उसके बाद अलोपीबाग स्थित शंकराचार्य आश्रम में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का आशीर्वाद लिया।

 

09:31 PM16 जनवरी 2024

 

हेमा मालिनी ने किए रामलला के दर्शन; बोलीं- सदियों में वह नहीं हुआ, जो होने वाला है

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी मंगलवार को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हम अयोध्या आए हैं। सदियों में वह नहीं हुआ, जो होने वाला है। इस ऐतिहासिक क्षण में हम अयोध्या आए हैं। मैं कल एक लघु नाटिका पेश करने आई हूं।

 

09:26 PM16 जनवरी 2024

 

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे अयोध्या

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी मंगलवार शाम को अयोध्या पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। इस दौरान भारी भीड़ मौजूद रही। लोगों में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।

 

 

खबरें और भी हैं...